मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

राजस्थान स्कूल कॉलेज में हिजाब होगा बैन कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में उठे विवाद मामला

On: February 1, 2024 5:30 AM
Follow Us:
---Advertisement---

  संभवत आपको कर्नाटक के अंदर स्कूलों में हुआ हिजाब बैन  याद होगा और उसके बाद वहां पर राजनीति का गरमाना  और कोर्ट तक हिजाब बेन  के मसले का जाना भी याद होगा अगर नहीं है तो आज के सेशन में उसके बारे में भी एक बार फिर से चर्चा होगी  !

कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में उठे विवाद मामला

कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में उठे विवाद मामला

 लेकिन इसी बीच में यह चर्चा क्यों हो रही है तो कारण है कि हाल ही में 26 जनवरी के दिन जयपुर के गंगापुर नामक सरकारी स्कूल में यहां के लोकल विधायक के द्वारा जाकर लोगों से जब यह पूछा गया स्कूल के अधिकारियों से जब यह पूछा गया कि यहां कुछ बच्चियों हिजाब पहनकर क्यों बैठी है स्कूल का अपना ड्रेस कोड है इस बारे में जानकारी ली गई तो इस वजह से उस  क्षेत्र में जयपुर के पार्टिकुलर क्षेत्र के अंदर विरोध प्रदर्शन होने लगा और कुछ छात्राएं सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए निकल आई ऐसी स्थिति में राजस्थान में यह मामला बढ़ता गया और बढ़ते बढ़ते अभी इस  स्थिति में पहुंच गया है कि क्या राजस्थान में भी हिजाब  बेन होने वाला है  ! यह सारा विषय आज के सेशन में पूरे घटना की सिलसिलेवार तरिके से  आप समझने वाले हैं ! राजस्थान में हिजाब बैन  की तैयारी हो रही है या नहीं इस बारे में चर्चा करेंगे लेकिन थोड़ा सा कॉन्टेक्स्ट आपको थोड़ा सा पुराने तरफ से याद दिला देते हैं जैसा कि आपको कर्नाटक के बारे में याद होगा कि कर्नाटक में वर्ष 2021 के अंदर कुछ स्कूल छात्राओं को क्लास में हिजाब  पहन कर जाने से रोका गया था ! आप लोगों को इस बारे में अपडेट भी कराया था  !

राजस्थान के  एजुकेशन मिनिस्टर है उनके द्वारा भी स्कूल से कहा गया 

हालांकि जब कर्नाटक के अंदर कांग्रेस सरकार आई तो और उन्होंने इस हिजाब  को हटा दिया उन्होंने कहा कि खानपान और पहनावे पर लोगों की अपनी पर्सनल लिबर्टी होनी चाहिए हालांकि आज बात राजस्थान की है और राजस्थान के अंदर राजस्थान के एक विधायक है  जिनका नाम है बालमुकुंद आचार्य है वह हाल ही में सुर्खियों में आये  है क्योंकि उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार से ही बच्चियों हिजाब पहनकर स्कूल आने लगी तो संभव है बहु संख्यक समाज की बच्चियों भी लहंगा चुन्नी पहन करके कॉलेज और स्कूल में आने लगेगी ! ऐसी स्थिति में हिजाब तो  बढ़ता चला जा रहा है और साथ में राजस्थान के  एजुकेशन मिनिस्टर है उनके द्वारा भी स्कूल से कहा गया है कि जो ड्रेस कोड पहले से स्कूल में लागू है उसी की पालना की जानी चाहिए मैं आपको बता दूं कि मुस्लिम महिलाओं के अंदर सर  ढकने के लिए चार प्रकार के वस्त्र बताए गए हैं जिनमें से एक है बुर्का जो पूरी तरह कंपलीटली कर होता है दूसरा है निकाब  तीसरा है हिजाब और चौथा है चादर यहां पर जो हिजाब है यह हेड्स कैफ के तरीके से इसको  बांदा ज्यादा है !

  चर्चा जिन विधायक की हो रही है उनका  नाम बालमुकुंद आचार्य है और उनके विरोध में प्रदर्शन करती हुई छात्राएं आपके यहां पर दिखाई दे जाती हैं राजस्थान में फिलहाल भजनलाल शर्मा की सरकार है  भजनलाल शर्मा जो है वह BJP  के विधायक है और फिलहाल के लिए यहां पर युवा मुख्यमंत्री के रूप में हाल ही में पद पर आसीन हुए हैं ! राजस्थान की भजनलाल शर्मा की सरकार ने कहा है कि सरकारी संस्थानों में हिजाब पर बैन लगाने का विचार चल रहा है ऐसी स्थिति में मुस्लिम छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है BJP  के विधायक बालमुकुंद आचार्य गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को जयपुर के सरकारी स्कूल के अंदर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं और वहां पर वह स्कूल प्रशासन से कुछ छात्रों द्वारा हिजाब पहने होने पर सवाल पूछते हैं  !

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment