मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

भारत के Adani समूह पर अब क्या आरोप लगे हैं ? अडानी ग्रुप के साथ क्या मसला था?

On: June 21, 2025 7:17 PM
Follow Us:
---Advertisement---

 

भारत के  Adani समूह पर अब क्या आरोप लगे हैं ?
Adani Group

Gautam Adani, पर जब Hindenburg का हमला हुआ तो  Adani Group के share price  निचे गिर गई !  उस बात को  1 साल से ज्यादा हो चुका है पूरे साल Gautam Adani  ने अपनी छवि को ठीक करने की कोशिश की और निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए तमाम कदम उठाए जिसका असर दिखा Gautam Adani  फिर से अपने पैरों पर खड़े होते दिखे लेकिन अब  फिर से Gautam Adani के लिए  मुसीबत पैदा हो गई है अब कौन सा ही मामला चल रहा है इस खबर में जानते है  जानते हैं Hindenburg की रिपोर्ट पर  सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रिव्यू  करने की याचिका फिर  दायर हुई है  सुप्रीम कोर्ट  के फैसले में कुछ गलतियां है यह दवा किया गया है  !

अडानी ग्रुप के साथ क्या मसला था?

3 जनवरी को दिए गए फैसले की समीक्षा हो सके इसके कई कारण सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में  3 महीने का वक्त दिया है SEBI  ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कहा है कि 24 में से 22 फाइनल थी यानी पूरी हो चुकी है और दो मामले ऐसे हैं जहां पर 22 रिपोर्ट में से दो रिपोर्ट स्टॉक की कीमतों में 13  पार्टी लेनदेन का खुलासा करने में सफलता पर है पांच अंदरूनी व्यापार नियमों के उल्लंघन पर और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और  अधिग्रहण पर नियमों की उलझन पर शामिल है SEBI  ने अपनी रिपोर्ट में सिर्फ 24 रिपोर्ट को कंप्लीट या इनकंप्लीट के रूप में अपडेट किया है और की गई कार्रवाई पर किसी भी निष्कर्ष  करने में विफल रही है जब तक सभी जांच के रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करती तब तक की निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता कि कोई नियामक सफलता  हुई है  Adani Group की कंपनियां कुछ नियमों का घोर उल्लंघन कर रही है इसके Adani Promoter  समूह के सदस्य  है वह  नासिर अली शाबान अली द्वारा ग्लोबल ऑपच्यरुनिटीज फंड इमर्जिंग इंडिया फॉक्स फंड्स में पैसा लगाया गया है 

Adani Group  को किसने दोषी ठहराया ?

एक बार फिर से आपको बता देते हैं तो पिछले साल जनवरी महीने में शॉर्ट रिपोर्ट  Hindenburg  रिसर्च की रिपोर्ट में Adani Group  पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे  कि Adani Group ने अपने  share  की कीमत बढ़ा दी थी  !इन आरोपों के पब्लिश होने के बाद Adani Group की कंपनियों के share की जो कीमत है वैल्यू है वह कथित तौर पर 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर की भारी गिरावट के साथ निचे आ गई !  Hindenburg  की रिपोर्ट को  Adani Group ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए यह रिपोर्ट खारिज कर दी थी !

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment