![]() |
Ravindra-Jadeja-Rivaba-Jadeja-Marriage-Controversy |
अगर आपके पिता चौकीदार है या बहुत मुश्किल से पैसे कमाते हैं आपको पढ़ाते लिखाते हैं और एक क्रिकेटर बनाते हैं और उसके बाद आप अपने ही माता-पिता को छोड़कर अपनी वाइफ के साथ अच्छी जिंदगी जीते हैं तो आपको कैसा लगेगा शायद आपको अच्छा नहीं लगे लेकिन आपकी मां-बाप को कहीं से भी अच्छा नहीं लगेगा और जो बच्चे अपने मां-बाप से बेहद प्यार करते हैं शायद उन्हें भी यह बात पसंद नहीं अये हमें यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रविंद्र जडेजा कुछ ऐसा ही अपने परिवार के साथ कर रहे हैं और यह बात खुद रविंद्र जडेजा के पिता ने बताई है कि इंटरव्यू के दौरान अपनी तरफ से नहीं कह रहे हैं एक इंटरव्यू रविंद्र जडेजा के पिता ने हाल ही में दिया और उन्होंने ऐसी – ऐसी बातें घर को लेकर बताई है जिन्हें सुनकर आप खुद हैरान रह जाएंगे तो चलिए आपको बताते हैं कि रविंद्र जडेजा के पिता ने अपने बेटे को लेकर क्या-क्या कहा है !
रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जाडेजा ने बड़ी बातें कही है !
उन्होंने कहा है कि अगर वह अपने बेटे को क्रिकेटर ही नहीं बनते तो बहुत अच्छा रहता बता दे रविंद्र जडेजा के पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जाडेजा है उन्होंने अपने बेटे और बहू के लिए इतनी बड़ी बातें कही है जो आपको परेशान कर सकती है उन्होंने कहा है कि वह अपने बेटे बहु से बहुत ज्यादा परेशान है और उन्हें आप बहुत ज्यादा पछतावा हो रहा है कि उन्होंने रविंद्र को क्रिकेटर बनाया वह रवि के नेचर से बहुत ज्यादा परेशान है और Rivaba को भी कम दोषी नहीं मानते उनका कहना है !
कि सब कुछ रविंद्र जडेजा की शादी के बाद से शुरू हो गया था अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कहा है कि उन्होंने अपनी पोती की शक्ल 5 साल से नहीं देखी और बहू रीवाबा के साथ उनके रिश्ते पहले से ही अच्छे नहीं है रविंद्र जडेजा के पिता का कहना है कि रीवाबा से शादी के तीन-चार महीने बाद ही घर में क्लेश शुरू हो गए थे उन्होंने कहा है कि मैं आपको सच बताता हूं मेरा रविंद्र या उनकी पत्नी रीवाबा से किसी तरह का रिश्ता नहीं है हम उन्हें नहीं बुलाते और वह हमें नहीं बुलाते यह बात कही है !
रवींद्र जडेजा के पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-रिवाबा से शादी के बाद खत्म हो गया बाप-बेटे का रिश्ता
रविंद्र जडेजा के पिता ने और उन्होंने कहा की रविंद्र जडेजा की शादी के दो-तीन महीने बाद भी विवाद हो गया था यह बात भी रविंद्र जडेजा के पिता ने कहीं उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल में जामनगर में अकेला रहता हूं और मेरी पत्नी की 20000 पेंशन आती है और उस पेंशन से हमारा घर चलता है एक मेड रखी हुई है और वह दो टाइम खाना बनाती है और ना मैं अपने बेटे को फोन करता ना मेरा बेटा मुझे फोन करता लेकिन मेरा तो बेटा है दिल जल कर राख हो जाता है उसकी शादी ही ना की होती तो अच्छा होता उसे क्रिकेटर ही ना बनाया होता तो अच्छा रहता ! हम हाल में नहीं होते अनिरुद्ध सिंह जाडेजा कहते हैं कि मैं कुछ भी नहीं छुपा रहा हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं और उन्होंने कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ बहुत खुश रहते हैं लेकिन अपने माता-पिता के बारे में पूछते तक नहीं है ! यह सब बातें Ravindra Jadeja के पिता ने कहि है !