Deputy CM Diya Kumari ने विधानसभा में बजट पेश करती नजर आए इस बजट में सरकार ने राजस्थान के विकास का रोड मैप पेश किया एक विजन नजर आया सरकार का जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ सौगात दी गई मिशन 2025 लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग का ख्याल रखा गया है
![]() |
Budget Session 2024 |
( 1 ) Deputy CM Diya Kumari ने सबसे बड़ी घोषणा कि उसमें 70000 पदों पर Recruitment का ऐलान किया इसके लिए भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जल्द जारी हो जाएगा उसके बारे में भी कह दिया गया है !
( 2 )सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाई गई है
( 3 ) एक महत्वपूर्ण लाडो योजना की बड़ी चर्चा हो रही है क्योंकि गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर ₹100000 सेविंग मिलेगा यह अपने आप में बड़ा ऐलान रहा
( 4 ) विश्वकर्मा पेंशन योजना लागू की गई
( 5 ) रेडी पटरी वालों के लिए भी विशेष प्रावधानकिए गए ₹100 की मासिक प्रीमियम इसके बाद 60 साल की उम्र के बाद में ₹2000 की पेंशन मिलेगी
( 6 ) मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदल जाएगा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना होगा !
( 7 ) जयपुर में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा सीतापुर से अंबाबाड़ी तक मेट्रो का विस्तार होगा
( 8 ) इस पूरे बजट में मुख्य मुख्य बातें हैं जयपुर के पास हाइटेक सिटी बनेगी
( 9 ) . 5 लाख घरों में सोलर प्लांट भी लगाए जाएंगे
( 10 ) रोडवेज में बुजुर्गों के लिए 30% से बढ़कर 50 % के किराए में छूट दे दी गई
( 11 ) 50 युवाओं को ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा उनको ट्रेनिंग दी जाएगी
( 12 ) मॉडर्नाइजेशन के लिए 200 करोड़ का फंड भी जारी किया जाएगा इसकी घोषणा कर दी गई है
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी ने बोला 70000 भारतीय आएगी इसके साथ-साथ 70000 पदों के साथ यह भी कह दिया कि RPSC अपना वार्षिक कैलेंडर जारी करेगा RPSC और अधीनस्थ बोर्ड अपना एक कैलेंडर जारी करेगा जिसके अंदर वह टोटल आपको बताया कि हर साल कितनी भर्तियां आएगी और यह उसका प्रोसेस रहेगा हर साल भर्ती आए एक पूरा कैलेंडर जैसे UPSC की सर्विस पर अगर RPSC अधिनिश बोर्ड कैलेंडर बना देती है बेरोजगार युवाओ के लिए एक सुनहरा भविष्य बन जायेगा !
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा पहले UPSC की दर्ज के ऊपर में कैलेंडर बनवाऊंगा
हालांकि आप सब जानते होंगे जब भी आंदोलन हो रहा था तो किरोड़ी लाल जी मीणा हमेशा साथ रहे थे और जब उनको मंत्री का दर्जा मिला और जब उनसे पूछा गया कि अब आप युवाओं के लिए क्या करोगे उनका स्टेटमेंट आया और उन्होंने कहा था कि मेरा एक ही उद्देश्य रहेगा सबसे पहले UPSC की दर्ज के ऊपर में कैलेंडर बनवाऊंगा आगामी वेकेंसी का पूरा प्रोसेस युवाओ को यह ध्यान में रहे इतनी तारीख को उसका यह एग्जाम है उसके लिएतैयारी कर सके RPSC अधिनिष बोर्ड दोनों अपना कैलेंडर जारी करेंगे इस तरीके से विज्ञापन आएंगे और अच्छी तरह परीक्षा की तैयारी कर सके