![]() |
Gautam Adani-new-copper-factory |
देश के दिग्गज कारोबारी Gautam Adani का कारोबार पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक फैला हुआ है लंबे समय से Gautam Adani अपने Adani Group का विस्तार करने में जुटे हुए हैं हर सेक्टर में अपना दबदबा रखने वाला Adani Group अब एक और बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में लग चुका है Adani Group का पोर्टफोलियो बेहतर होगा बल्कि साथ-साथ देश के Export पर भी इसका अच्छा असर पड़ेगा इस रिपोर्ट में हम यही जानेंगे आखिर Adani Group अब कहां दाव लगाने वाला है देश के दूसरे सबसे रईस शख्स Gautam Adani लगातार अपने ग्रुप को बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं अब Gautam Adani का मेगा प्लान यह है कि वह आने वाले समय में सिंगल लोकेशन पर दुनिया की सबसे बड़ी Copper Factory लगाएंगे !
Gautam Adani लगभग 1.2 अरब डॉलर का निवेश करने को तैयार है !
यह Manufacturing Plant , Gujarat के Mundra, में बनाया जाएगा मगर यह प्लांट कब शुरू होगा ! इस प्लांट में मार्च के अंत तक पहले फेज के ऑपरेशंस शुरू हो जाएंगे वहीं मार्च 2029 तक यह प्लांट फुल कैपेसिटी पर 10 लाख टन क्षमता के साथ ऑपरेशन शुरू करेगा अब चलिए जान लेते हैं Gautam Adani इस कॉपर प्लांट पर कितना निवेश करने वाला है और इस फैक्ट्री से भारत को भविष्य में कितना फायदा हो सकता है इस मामले से जुड़ी जानकारी रखने वालों के मुताबिक Gautam Adani इस कॉपर प्लांट में लगभग 1.2 अरब डॉलर का निवेश करने को तैयार है इस प्लांट से देश के इकोनामिक को बहुत फायदा मिलेगा क्योंकि इससे भारत की निर्भरता आयात पर कम होगी इससे ऊर्जा बदलाव में भी मदद मिलेगी चीन और बाकी देशों की तरह भारत भी कॉपर प्रोडक्शन को तेजी से बड़ा रहा है कॉपर की मदद से फॉसिल फ्यूल के इस्तेमाल को कम किया जाएगा !
Adani Enterprises Limited
इसके अलावा हर बड़ी इंडस्ट्री में कॉपर का काफी अहम रोल है ऊर्जा या एनर्जी बदलाव के लिए कॉपर को इलेक्ट्रिक व्हीकल , चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर , सोलर फोटो सेल और बैटरीज में इस्तेमाल किया जाता है बता दे की Adani Group के फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises Limited, की सब्सिडियरी कंपनी कच्छ कॉपर लिमिटेड दो फेस में 10 लाख तक सालाना क्षमता वाली कॉपर रिफाइनरी प्रोजेक्ट तैयार कर रही है जिसके तहत पहले चरण में इस प्लांट से 1 साल में 5 लाख तन की क्षमता शुरू की जाएगी इसके लिए जून 2022 में फंडिंग हासिल की थी Adani Group के स्पेशलिस्ट से आने वाले समय में देश के EV सेगमेंट को बूस्ट मिलने की उम्मीद है साथी इससे भारत की निर्भरता दूसरे देशों पर कॉपर के लिए कम होगी !