अगर आपका खाता Paytm Payments Bank में है और आपने अपना NPCI या फिर DBT लिंक किया हुआ है Paytm Payments Bank में तो यह न्यूज़ आप लोगों के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होने वाली है क्योंकि आप लोगों को पता होगा कि RBI ने जब से एक्शन लिया है Paytm Payments Bank के ऊपर उन्होंने किसी भी तरीके की डिपॉजिट्स 29 तारीख के बाद करने से मना कर दिया है बैंक की तरफ से आप लोगों को बता दिया है
![]() |
paytm-payments-bank-npci-link |
जो पैसा होगा NPCI से लिंक या आपका DBT का पैसा होगा जैसे कि आपका PM Kisan Nidhi Yojana का पैसा हो गया जैसे कि आपका पेंशन हो गयी , स्कॉलरशिप हो गयी या फिर आपकी गैस की सब्सिडी हो गई यह सारे पैसे आपको इस खाते में मिलते हैं जिसमें अपने डीबीटी लिंक किया होता है और ऐसे में अगर अपने Paytm Payments Bank को लिंक किया हुआ है तो 29 तारीख के बाद आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे !
NPCI लिंक के लिए अकाउंट को कैसे चेंज करना है
किसी भी तरीके की डिपॉजिट्स लेने पर ही मना कर दिया है RBI ने मतलब बैंक में किसी भी तरीके की डिपाजिट नहीं कर सकते हैं अब ऐसे में आपको बैंक बदलना होगा अब आपको NPCI लिंक बैंक बदलना होगा तो उसको कैसे बदल सकते हैं NPCI लिंक के लिए अकाउंट को कैसे चेंज करना है उसके लिए आपको बस दूसरे बैंक में जाकर एक फॉर्म जमा करना होता है या फिर बैंक में फिंगर फीरिट्स स्केन करके या आधार OTP की जरिये बैंक वाले आपकी NPCI लिंक कर देते है !
आपका पहले से Paytm Payment Bank में आपने ऑनलाइन अप्लाई किया होगा तो आपका वह बैंक में NPCI लिंक वहा से हटके आपके दूसरे नए बैंक में 3 से 7 दिन के अंदर वह लिंक हो जायेगा ! PM Kisan Nidhi Yojana का पैसा हो गया आपकी पेंशन हो गया है स्कॉलरशिप हो गयी या फिर आपकी गैस की सब्सिडी हो गई यह सारे पैसे आपको इस खाते में मिलने शुरू हो जायेंगे !