Tata Group की ऑटो कंपनी Tata Motors ने कमाल करते हुए Maruti Suzuki को पीछे छोड़ दिया है Maruti Suzuki को पछाड़ते हुए Tata Motors देश की सबसे वैल्युएबल Auto Company बन गई है Tata Motors ने 7 साल बाद Maruti Suzuki को Market Capitalization के मामले में पीछे छोड़ा है Tata Motors का Market Cap बढ़कर 3.1 5 लाख करोड रुपए के भी पर पहुंच गया है !
Tata Group |
Tata Motors vs Maruti Suzuki Shares
Maruti Suzuki इस मामले में 3 लाख करोड रुपए पर ही रह गई है Tata Motors के Shares ने मंगलवार 30 जनवरी को ऑल टाइम हाईवे बना हुआ था जिसके चलते TATA के Shares ने 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 885.95 के स्तर छू लिया और टाटा मोटर का shares 2.84 के साथ 864.90 पैसे के स्तर पर बंद हुआ वहीं Maruti Suzuki का Shares 0. 41 गिरावट के साथ 9,950 रुपए के स्तर पर बंद हुआ इस तरह तेज बढ़ोतरी के कारण पर नजर डालें तो Tata Motors के तीसरी तिमाही के नतीजे 2 फरवरी को घोषित होने के पहले ही कंपनी के शेयर में एक तेजी देखने को मिल रही है !
अगले साल की शुरुआत में Altroz Electric Variant आने की भी संभावना है
Quarter 3 में Jaguar , Land Rover की रिकॉर्ड सेल्स और अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी के फैसले के कारण कंपनी के स्टॉक में ग्रोथ देखने को मिली है आपको बता दे पिछले एक महीने में Tata Motors के Stock में 10% से भी ज्यादा की तेजी आई है कंपनी के शेरों ने अपने निवेश को करीब 35% और 1 साल में 90% से ज्यादा का रिटर्न दिया है !
Tata Motors ने हाल ही में नई Tata Punch EV. लॉन्च कर भारतीय ग्राहकों को Electric cars में एक नया ऑप्शन दिया है साथ ही कंपनी इस साल अपने Electric वाहन Portfolio में विस्तार योजना भी बना रही है इस साल के मध्य तक और भी EV वाहन को लॉन्च किया जायेगा ! इसके बाद साल के अंत तक कंपनी Harrier और Kiara की इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतार सकती है साथ ही अगले साल की शुरुआत में Altroz का इलेक्ट्रिक वेरिएंट आने की भी संभावना है यानी कंपनी का कारोबार पूरी तरह से पावर पैक है और आने वाले टाइम में इसमें Shares में भी रफ्तार बनी रह सकती है लेकिन किसी प्रकार के निवेश करने से पहले अपने किसी भी सलाहकार से राय जरुर ले ले GOGORIYA NEWS आपको किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने की राय नहीं देता है !