आप लोग कुछ देर से खबर देख सुन रहे होंगे कि Paytm के साथ कुछ गड़बड़ हुई RBI ने कुछ कर दिया है हम आपको यह खबर समझाएंगे आसान तरीके से बहुत सारे लोगों के फोन में Paytm इंस्टॉल होगा ऐसी Paytm को बहुत बड़ा झटका झटका दिया है Reserve Bank of India RBI ने Paytm Payments Bank पर Credit Transactions और किसी भी तरह के Deposits लेने की रोक लगा दी है ऐसे में 29 फरवरी तक Payments Banking सेवाएं नहीं दे पाएगा कहां गया है कि नियम नहीं मानने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया कहां गया है अब आगे बढ़ाने के पहले हम बताते हैं की एक्शन हुआ क्यों ?
![]() |
RBI Banking Regulation |
RBI ने साल 1949 के Banking Regulation के तहत 35a का इस्तेमाल किया है !
दोस्तों मार्च में RBI ने Paytm को एक नोटिफिकेशन में कहा कि आप Paytm Payments Bank में नागरिक नहीं जोड़ेंगे आपको IT ऑडिट करवाना पड़ेगा अपने सिस्टम से और उसके बाद ही जांच पूरी होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा ! अब क्योंकि Paytm Payments Bank भी है और Payment Gateway E -Wallet भी है तो RBI के नियम मान्य पड़ेंगे RBI के कहने के अनुसार Payment Credit पूरी हुई और रिपोर्ट भी RBI के पास ऑडिट रिपोर्ट को जारी किया है और इसी कारण नोटिस इशू किया है उस रिपोर्ट में मेंशन किया कहा कि सॉलिटेरी रिपोर्ट में यह पता चला कि Paytm का जो Payments बैंक है वह कई सारी खामियों से भरा हुआ है और यह Payments not complying कर रहा है यानी नियमों की अवहेलना कर रहा है इसके बाद RBI ने साल 1949 के Banking Regulation के तहत 35a का इस्तेमाल किया है !
Prepaid सेवाओं FastTag दूसरी सेवा में पैसा नहीं डाला जा सकेगा
RBI बैंक को निर्देश जारी कर सकता है और कहां की Paytm Payments Bank को यह अगले कुछ आदेश करने होंगे पहला देश 29 फरवरी के बाद Paytm Payments Bank किसी भी तरीके की राशि नहीं जमा की जा सकेगी साथ ही बैंक के जरिए Prepaid सेवाओं FastTag दूसरी सेवा में पैसा नहीं डाला जा सकेगा दूसरा कैशबैक रिफंड और Coupon Code जैसी अगर सेवाएं हैं वह 29 फरवरी के बाद भी Paytm Payments Bank में क्रेडिट हो सकती हैं और उसके जो लाभार्थी हैंउसको निकाल सकते हैं ! इसमें UPI ट्रांजेक्शन इनेबल रहेगा ! और जो इंटरनेशनल सेवाएं है उन पर Paytm Payments Bank के उपर RBI ने नोटिश जारी कर बताया है !