मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Land For Job Case : ED के चंगूल में फिर फंसे Tejashwi Yadav | आज तेजस्वी यादव से पूछताछ होगी ! 30/01/2024

On: January 30, 2024 7:05 AM
Follow Us:
---Advertisement---

 जमीन के बदले नौकरी मामले में आज पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ होगी और इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री  लालू प्रसाद से लैंड फॉर जॉब मामले में करीब 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ   हुई लालू प्रसाद से पूछताछ पटना में ED  के कार्यालय में हुई और  लालू प्रसाद से 50 से ज्यादा सवाल किए गए और उनसे जवाब मांगे गए !

इस रिपोर्ट के अंतर्गत  जानेगे  रेलवे में लैंड फॉर जॉब घोटाला

 डॉक्टर की तरफ से लिखी हुई सभी दवाइयां भी उन्हें निर्धारित समय पर खाने के दौरान दी गई रात करीब 9:15 बजे लालू प्रसाद यादव ED  के  ऑफिस से बाहर निकले और इस दौरान लालू प्रसाद की बेटी निशा भारती उनके साथ मौजूद  रही  लालू प्रसाद की बेटी निशा भारती ने बेवजह परेशान करने का भी आरोप लगाया। लैंड फॉर जॉब कैसे में  Rashtriya Janata Dal  पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गई है केंद्रीय जांच एजेंसी ED  ने लालू प्रसाद से लंबी पूछताछ की और इस केस में तेजस्वी यादव से भी आज पूछताछ होनी है बता दे कि दिल्ली से जांच अधिकारियों की टीम लालू यादव की फैमिली से पूछताछ करने पटना पहुंची है !


इस रिपोर्ट के अंतर्गत  जानेगे  रेलवे में लैंड फॉर जॉब घोटाला

 रेलवे में नौकरी के बदले जमीन अपने नाम लिखवाने का मामला साल 2004 से 2009 के बीच है क्या है यह पूरा मामला आप इस रिपोर्ट के अंतर्गत  जानेगे  रेलवे में लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की मुश्किलें और बढ़ गई दिल्ली से आई केंद्रीय जांच एजेंसी ED  की टीम पटना दफ्तर में लालू प्रसाद से लंबी पूछताछ की ED  दफ्तर तक उनकी बड़ी बेटी भी निशा  भारती अपने पति के साथ लेकर करीबी 11:00 बजे पहुंची जिसके बाद लालू प्रसाद से अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के घोटाले से जुड़े इस केस के लिए लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव को ED लेटर जारी  किया था !

9 फरवरी को राबड़ी देवी से पूछताछ होगी !

तेजस्वी यादव से भी जल्द पूछताछ करने वाली है। आपको बता दे की रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने की इस केस में ED  ने लालू प्रसाद , बेटा तेजस्वी यादव , पत्नी रावड़ी देवी के साथ , दो बेटियों निशा भारती और हेमा यादव को आरोपी बनाया है  घोटाला उसे वक्त का है जब लालू प्रसाद तत्कालीन Rashtriya Janata Dal  पार्टी की सरकार में रेल मंत्री थे लैंड फॉर जॉब कैसे में 19 जनवरी को  जारी किया था 9 जनवरी को चार्ज शीट किया गया !

9 फरवरी को राबड़ी देवी से पूछताछ होनी है  चार्जशीट में सात आरोपी बनाए गए बता दे ED ने इस केस में 4751 पन्नो चार्ज शीट दाखिल की है ! लालू के  परिवार के 5 सदस्यों के अलावा  प्रज्ञानन्द चौधरी और अमित कटयाल का नाम शामिल है इसके अलावा दो कंपनियां AK Infosystem और EV Export System को भी  ED की चार्ज शीट में आरोपी बनाया गया है  !

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment