125 cc बाइक में अभी तक आपको ABS ब्रेकिंग सिस्टम नहीं मिलता था !लेकिन दोस्तों Hero’ की Extreme 125 CC भारत की पहली ऐसी बाइक है जिसमें आपको ABS ब्रेकिंग सिस्टम तो मिलता ही है साथ में 276 mm की डिस्क ब्रेक मिलती है व्हाइट ट्यूबलेस टायर मिलता है और इसके अलावा भी इसमें आपको बहुत सारी टेक्नोलॉजी मिलती है तो क्या यह TVS Rider को बिल्कुल फेल कर देगी या SP125 भी इसके सामने फेल है इस न्यूज़ मैं आपको पूरा डिटेल से बताने वाला हूं इस न्यूज़ को शेयर करें !
सबसे पहले दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा जबसे TVS Rider 125 cc लांच हुई है तब से यह कहा जा रहा था उसका बड़ा मॉडल फिस्टिक डिजाइन है ज्यादा पसंद आ रहा है SP माइलेज मशीन कहीं जाती है लेकिन भाई इन सब के बीच में साथ में Pulsar को भी आप सब के बीच में ले आओ लेकिन Hero’ की Extreme 125 CC लॉन्च हुई है और मोटरसाइकिल मार्केट में तहलका मचा दिया है क्योंकि इसकी प्राइस इसके फीचर्स और इसके डिजाइन आपको एकदम खुश कर देंगे
Hero Extreme 125 CC मॉडल और डिजाइन
सबसे पहले मॉडल और डिजाइन की बात करेंगे तो फ्रंट लुक ही लोगों को इंस्पायर कर रहा है बहुत ज्यादा खुश कर रहा है अगर आप देखेंगे तो इसमें LED lights, मिलते हैं साथ में प्रोजेक्टर Head lamps, हैं LED DRLs भी इसमें आपको मिल जाते हैं तो कंप्लीट जो पैकेट इसमें मिल रहा है फ्रंट का जो नेकेड मॉडल है वह बहुत ही ज्यादा शानदार लग रहा है आपको कैसा लगा अपनी राय जरुर दे अगर आप इसको साइड से देखेंगे तो साइलेंसर भी स्पोर्टी है muscular petrol tank और पीछे अगर आप देखेंगे स्पीड सीट है
मॉडल और डिजाइन की बात लेकिन इसके फीचर्स ने लोगों का दिल जीत लिया है आप यह सोचिए कि 125 cc में 37 mm का इसमें आपको Telescope Suspension मिल रहा है तो यह बहुत बड़ी बात हो जाती है आपके लिए और इसके अलावा जो मॉडल और डिजाइन है इसके फुली डिजिटल मीटर मिल जाता है जिसमें शायद आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल ही जाएगी और इसके अलावा इसमें सबसे बड़ी बात है कि इसमें आपको Kick भी मिल रही है जैसे नॉर्मली आपने देखा होगा TVS Rider, बहुत अच्छी बनाया कंपनी ने लेकिन उसमें Kick नहीं है लेकिन HERO कंपनी ने यहां ध्यान दिया है
Price Hero Extreme 125 CC
इसकी Price ₹ 95000, जो ABS ब्रेकिंग सिस्टम वाली बाइक अगर आप लेंगे जिसमें 95000 एक्स शोरूम प्राइस और अगर आप इसके टॉप मॉडल को लेते हैं जिसमें ABS ब्रेकिंग सिस्टम है 99,999 मतलब ₹100000 इसकी ex-showroom price मिलने वाली है ऑन रोड प्राइस क्या होगी तो अगर आप 95000 वाली ऑन रोड price की बात करें जिसकी 95000 एक्स शोरूम प्राइस है वह मिलेगी 1,15000 में और अगर आप इनके ABS वाले मॉडल को लेंगे तो लगभग 1,20000 रुपए इसकी लगभग ऑन रोड प्राइस मिलने वाली है चाहे वह दिल्ली हो चाहे फिर राजस्थान यहां पर 120000 रुपए में जो पैकेज मिल रहा है उतना ही पैसा आपको चुकाना पड़ेगा !
फिलहाल इसमें 125 cc का इंजन है जिसमें आपको 11 ps की पावर मिलती है इसकी स्पीड 0 से 60 पहुंचने में मुश्किल से 5.9 सेकंड या 4.9 सेकंड ही लगती है मतलब इतना कंपलीट पैकेज मिल रहा है और सबसे बड़ी बात 66 की माइलेज यह बाइक देगी !