मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Adani Group वापसी कर रहा है कैसे 2 रणनीति ( STRATEGY ) से समझते है !

On: January 9, 2024 11:53 AM
Follow Us:
---Advertisement---

 

एक समय  मुकेश अंबानी जी ऐसे  लग रहे  थे  इनके  आस-पास कोई नहीं आ सकता पर एकदम  रॉकेट की स्पीड से  गौतम अडानी इंडिया के नंबर वन टाइटल पर आ गए थे !और वर्ल्ड में तीसरे नंबर के अमीर हो गए थे और वह  बैठकर एंजॉय कर ही रहे थे कि तभी आगे Hindonberg की  रिपोर्ट आ गयी और भाई साहब शेयर प्राइस 100 मिलियन की वेल्थ था और टॉप 30 लिस्ट से बाहर आ गया और इंडिया में जो नंबर वन का टाइटल था वह वापस मुकेश अंबानी जी के पास चला गया !और अब इस समय फिर से अडानी गुरुप को उसी मुकाम तक पहुंचने का काम कर रहे  है  !
Adani Group वापसी कर रहा है कैसे 2  रणनीति   ( STRATEGY  ) से समझते है !

गौतम अडानी एक्जेक्टली वही स्ट्रेटजी फॉलो कर रहे हैं जो कि मुकेश अंबानी जी ने की थी टॉप पर आने के लिए और अंबानी जी की स्ट्रैटेजी गौतम  अडानी जी को आगे बड़ा  भी रही है धीरे-धीरे वह वर्ल्ड के टॉप 18 नंबर पर वापस आ चुके हैं और हो सकता है टॉप टेन में भी जल्दी एंट्री मार ली तो आखिर क्या है वह स्ट्रेटजी जिसके दम पर  गौतम  अडानी जी  आगे बड़े  !

 Hindonberg की  रिपोर्ट गौतम अडानी  जी के लिए वरदान साबित हो गया  है

  अगर Hindonberg इनके  खिलाफ नहीं बोलता  तो अडानी गुरुप नए – नए  सेकटर में जा रहा था लोन लेकर अगर किसी भी सेकटर में वह फेल हो जाते तो उनकी कम्पनी पर गलत प्रभाव पड़ता और जब से Hindonberg की  रिपोर्ट इनके सामने आयी है तभी से इन्होने अपने पुराने सेकटर पर वापस फोकस  कर लिया और अपने लिए हुए लोन को चुकाने लग गए है !

 

 1  रणनीति (  STRATEGY  )

गौतम अडानी  जी  ने फॉलो  किया है मतलब फालतू का जो लोन ले रखा है  उसको बंद करें उसको चुका दिया और नया लोन लेने से पहले 10 बार सोचें कर कई जगह जो लोन ले रखा था उनको को मैच्योरिटी date से  पहले pay  करके इन्होने लोन चूका  दिया और अपने शेर वापस ले लिए यह इन्होंने 2.15 बिलियन यानी की भारी  लोन को इन्होने तकरीबन  17,000 करोड़ के आसपास के लोन इस प्रकार चुका दिए इसके अलावा 700 मिलियनयानी 5,600 करोड़ का एक लोन था जो की अंबुजा सीमेंट के लिए इन्होंने लिया था 

उसको भी टाइम से पहले चुका दिया इस लोन को  चुकाने के लिए नया लोन नहीं  लिया इन्होंने और जो खुद की कंपनी है उसके छोटे-छोटे शेयर करके  खुद की   कैपिटल बेच दिए   और उसको बेचकर 15000 करोड रुपए इकट्ठे किए थे  उन्होंने सभी के बकाया पैसे चुका दिए है इसके अलावा उनकी तीन कंपनियों ने भी रेजोल्यूशन पास कर लिया कि अगले 12 महीने में हम 33000 करोड रुपए बाजार से उठाने वाले हैं उनमें मेजोरिटी पैसा इक्विटी के  माध्यम से होगा  ! हम अब लोन नहीं लेने वाले है और इस पूरे गेम में बड़े-बड़े प्लेयर्स जैसे Total Energy, Qatar Investment Authority, Abu Dhabi Group  जैसे बड़े-बड़े ग्रुप का ऑलरेडी इसमें रिकॉर्डिंग इन्वेस्टमेंट आ चुका है और धीरे-धीरे यह इसे इक्विटी इन्वेस्टमेंट लेंगे  !

रणनीति (  STRATEGY  )


इस  स्ट्रेटजी को मुकेश अंबानी जी ने भी अपनाया  और काम में लिया जब यह Jio लॉन्च  कर रहे थे तब इन्होने  बहुत ज्यादा पैसा ले लिया था बाजार में बहुत ज्यादा लोन आ गया था बाजार में बातें होने लग गई थी  मुकेश अंबानी जी  ने अपनी कम्पनी  के शेयर  बेचना चालू किया और अपनी कंपनी को लोन पूरा करने टारगेट लिया कि धीरे-धीरे जितना भी लोन है  उसको जीरो की तरफ लेकर जाएंगे  मुकेश अंबानी के लोन के बारे में ज्यादा बातें होती नहीं है क्योंकि हद से ज्यादा जो लोन था उसको ऑलरेडी कंट्रोल कर चुके हैं गौतम अडानी भी उसी रास्ते  में  चल रहे है और  अपनी बैलेंस शीट को मजबूत कर रहे हैं  अभी जो 31 मार्च 2023 को Adani Group की रिपोर्ट के अनुसार उनके पास इस समय है ! आने वाले 3 साल 5 साल में जितने भी लोन है सब  चुका देंगे 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment