पहला अपडेट यह हुआ है
अगर आप जन -आधार कार्ड की फैमिली E – KYC करते हैं तो वहां पर कंपेयर किया जाता है कि आधार वाला डाटा अब जन आधार कार्ड में अपडेट होगा और यह भी दिखाया जाता है कि आपका जन आधार कार्ड में पहले कौन सा डेटा है और आधार में पहले कौन सा डेटा है तो आप देख लीजिए क्या-क्या बदलाव होने वाला है वहां पर आप चेक कर सकते हो और पहले आपके पूरे परिवार की E – KYC करनी पड़ती थी ईमित्र पर अगर परिवार के एक सदस्य को कोई काम है तो उसको पूरे परिवार को लाना होता था और परिवार को लाकर पूरी KYC कंपलीट करवानी होती थी
उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए जाती थी और उसके बाद एडिटिंग का उसका कोई काम हो पता था लेकिन अब ऐसा नहीं है आपके परिवार में आपको कोई काम है आपको Jan Aadhar card डिटेल में कुछ एडिटिंग करवानी है कुछ बदलाव करवाना है जन आधार कार्ड की एक सदस्य की KYC वहां पर करवा सकते हो एक सदस्य की KYC वेरीफिकेशन के चली जाती है मतलब एक परिवार के सभी सदस्य अपनी E – KYC अलग-अलग करवा सकते हैं जब उनको जरूरत हो तब उनकी अलग-अलग E – KYC वेरीफिकेशन के लिए जाएगी
दूसरा अपडेट यह हुआ है
यह है कि जिसकी E – KYC होगी वही एडिटिंग कर सकेगा उदहारण ( example ) के लिए समझ लीजिए एक सदस्य ने अपनी E – KYC करवाई और उसका जैसी वेरिफिकेशन कंप्लीट हो गया तो वह तो अपने जन आधार कार्ड में एडिटिंग कर सकता है लेकिन बाकी सदस्यों ने E – KYC कम्पिलट अगर नहीं हो रखी है तो उनकी एडिटिंग वहां पर नहीं होगी एक सदस्य की E – KYC हो गई है उसका वेरिफिकेशन कंप्लीट हो गया है तो वह सदस्य अपनी प्रोफाइल में बदलाव कर सकता है एडिटिंग कर सकता है बाकी सदस्य की प्रोफाइल खुलेगी तो सही लेकिन वहां पर बदलाव नहीं किया जाएगा ! अगर किसी को स्कॉलर शिप का फॉर्म भरना है और उसके माता-पिता नहीं आ सकते या फिर कोई भाई बंधु बाहर है तो वह E – KYC करवा के और अपनी प्रोफाइल में कोई भी सुधार करवा सकता है
तीसरा अपडेट यह हुआ है
अगर आप Jan Aadhar card में आप एक बार फैमिली E – KYC कर देते हैं तो आपकी आधार वाली सारी डिटेल जन आधार में आ जाती है उसके बाद आप जन आधार में अपना नाम date of birth पिता का नाम , माता का नाम अपडेट नहीं कर सकते वहां पर लॉक हो जाता है लेकिन इसका समाधान कर दिया गया शुरुआत में वहां पर अपडेट का ऑप्शन नहीं हुआ करता था अब अगर आप जन आधार कार्ड की फैमिली प्रोफ़ाइल में जाते हो वहां पर गलत डिटेल को आप सही करके अपडेट कर सकते हो अगर आप अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे और आपका Jan Aadhar card फिर से अपडेट हो जाएगा !
चौथा अपडेट यह हुआ है
इसी के साथ एक नई अपडेट को लेकर पेंशनरों को काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि income अपडेट में पांच पेज वाला फॉर्म मंगा जा रहा है और pensioners के लिए एक पेज वाला ई – मित्र तैयार करते हैं अब अगर इनकम अपडेट नहीं होगी तो वहां पर वर्धजन पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे वहां पर अगर सत्यापन करने जाते हैं तो सत्यापन नहीं होता है वहां पर लिखा हुआ आता है ! और अब कोई व्यक्ति विशेष विकलांग है उसकी विकलांग पेंशन आ रही तो उस व्यक्ति को Jan Aadhar card में विकलांग सर्टिफिकेट अपलोड करना पड़ेगा लगभग 15 से 20 दोनों का टाइम लगता है ! और उसके बाद उन विकलंक जन वयक्ति की पेंसन वापस शुरू हो जाएगी !