मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

क्या आपको अपने आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी चाहिए? या किसी अन्य जानकारी की जरूरत है?

On: January 1, 2024 2:45 PM
Follow Us:
---Advertisement---

क्या आपको अपने आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी चाहिए? या किसी अन्य जानकारी की जरूरत है?

आज आयुष्मान कार्ड बनवाना बहुत  ज्यादा जरुरी है  राजस्थान में भी आपको आज नहीं तो कल आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना होगा और अपने मोबाइल से स्मार्ट कार्ड बनाने का प्रक्रिया बहुत ही सरल  कंपलीट प्रोसेस देखने वाले हैं तो खबर  को पूरा जरूर पढ़िए  ताकि आप अपना और अपने परिवार का खुद से अपने मोबाइल से स्मार्ट कार्ड बना सके तो चलिए शुरू करते हैं  !  आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको Ayushman  app  डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है यह आपको प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा 

आयुष्मान  कार्ड FULL  ,   KYC


आपको एक्सेप्ट पर क्लिक कर देना है  उसके बाद यहां पर आपको लॉगिन  का ऑप्शन मिल जाता है इससे पहले आपको सिलेक्ट लैंग्वेज पर क्लिक करके यहां पर आप अपनी मनपसंद भाषा सिलेक्ट कर सकते हैं आपको जो भी समझ में आती है  उसके बाद यहां पर लॉगिन  पर क्लिक करते हैं जैसे यहां पर आप लोगों पर क्लिक करेंगे यहां पर आपके सामने दो ऑप्शन आ जाते हैं जिसमें पहले बेनिफिशियरी है और दूसरा यहां पर ऑपरेट है तो यहां पर अगर आप अपना खुद का कार्ड बना रहे हो तो यहां पर आपको जिसमें सबसे पहले आप अपना स्टेट  सेलेक्ट कर लीजिये  उसके बाद यहां पर थोड़ा सा टाइम लग सकता  है !

यहां पर PMJAY   आपको सेलेक्ट कर लेना है

 उसके बाद यहां पर स्कीम सिलेक्ट करेंगे तो यहां पर PMJAY   आपको सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद यहां पर सर्च वाइज  आप कैसे सर्च करना चाहते हैं जिसमें बहुत सारे ऑप्शन है यहां पर   फैमिली आईडी इसमें आपको आयुष्मान कार्ड में एक मिलेगी जो कि आपके पास नहीं होगी आधार कार्ड से सर्च कर सकते हैं नाम से इसके अलावा लोकेशन से सर्च कर सकते हैं और अर्बन इसके अलावा PMJAY  आईडी से भी सर्च कर सकते हैं आधार कार्ड से सर्च करेंगे आधार कार्ड सलेक्ट करेंगे उसके बाद आप अपना जिला चुनेगे उसके बाद यहां पर आधार नंबर दर्ज करेंगे और सर्च  पर क्लिक करेंगे  बेनिफिशियरी ही सेलेक्ट करना है उसके बाद यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने हैं और वेरीफाई पर क्लिक करना है !

आयुष्मान  कार्ड  KYC  के बहुत सारे माध्यम  है

आधार कार्ड से आपका नाम  नहीं आता है तो आपको क्या करना है 

 जैसे यहां पर आप वेरीफाई करेंगे तो आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा  आप ओटीपी दर्ज करेंगे यहां पर otp भरेंगे और लॉगिन  पर क्लिक करेंगे अब जैसे यहां पर आप लॉगिन  पर क्लिक करेंगे यहां पर कुछ आपसे परमिशन मांगी जाएगी तो यहां पर आप अलाव करेंगे और थोड़ा सा वेट करेंगे तो यहां पर आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुली लॉगिन हो जाएगा अब यहां पर जैसे ही लॉगिन होगा तो यहां पर आपके  बेनिफिशियरी का ऑप्शन आ जाएगा यानी आप अपना नाम अपना परिवार सर्च कर सकते हैं  !  

जैसे यहां पर आप आधार कार्ड से सर्च कर सकते हैं ज्यादातर लोग ऐसा ही बता रहे हैं आधार कार्ड से आपका नाम  नहीं आता है तो आपको क्या करना है आपको नाम से सर्च करके देखना  है  जिसमें यहां पर अपना जिला चूनेंगे अपना नाम दर्ज करेंगे जेंडर सेलेक्ट करके सर्च करेंगे तो यहां पर भी बहुत सारे रिजल्ट आपके सामने आ जाते हैं अपने गांव के अकॉर्डिंग सेलेक्ट करना अपने वार्ड के अकॉर्डिंग सेलेक्ट कर सकते  है !

आयुष्मान  कार्ड  KYC  के बहुत सारे माध्यम  है

अगर किसी  का  नाम शो हो रहा है तो  केवाईसी पर क्लिक करेंगे और यहां पर केवाईसी कंप्लीट करेंगे यह केवाईसी करते ही सबके कार्ड जनरेट हो जाएंगे तो यहां पर आप देख सकते हैं  केवाईसी के बहुत सारे माध्यमहै फिंगरप्रिंट से कर सकते हैं  आधार ओटीपी वाला ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे और यहां पर ओटीपी भेजेंगे तो यहां पर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे और उसके बाद यहां पर नीचे स्क्रॉल करेंगे और यहां पर चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे और उसके बाद एलाऊ पर क्लिक करते हैं और यहां पर आपका ओटीपी चला जाएगा थोड़ा सा टाइम लगेगा अब यहां पर आपका दो ओटीपी आएगा

अगर किसी  का  नाम शो हो रहा है तो  केवाईसी पर क्लिक करेंगे और यहां पर केवाईसी कंप्लीट करेंगे यह केवाईसी करते ही सबके कार्ड जनरेट हो जाएंगे तो यहां पर आप देख सकते हैं  केवाईसी के बहुत सारे माध्यमहै फिंगरप्रिंट से कर सकते हैं  आधार ओटीपी वाला ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे और यहां पर ओटीपी भेजेंगे तो यहां पर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे और उसके बाद यहां पर नीचे स्क्रॉल करेंगे और यहां पर चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे और उसके बाद एलाऊ पर क्लिक करते हैं और यहां पर आपका ओटीपी चला जाएगा थोड़ा सा टाइम लगेगा अब यहां पर आपका दो ओटीपी आएगा  !

रिलेशन विद फैमिली हेड चूनेंगे जो  घर के मुख्य है व्यक्ति का क्या संबंध है

एक तो आपके मोबाइल नंबर एक आधार कार्ड वाला ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करना  है और आपको दूसरे  पेज पर ऑटोमेटिक रीडायरेक्ट कर दिया  जायेगा  यहां पर आपसे  फोटो मांगा जायेगाआपको जिसकी KYC  करनी  उनका फोटो यहां पर आपको खींचना होगा फोटो खींच लीजिये  हैं यहां पर रिलेशन विद फैमिली हेड चूनेंगे जो  घर के मुख्य है व्यक्ति का क्या संबंध है वह यहां पर आप बताएंगे बेटी , फादर , हस्बैंड है , मदर है ,सन है वाइफ है ,जो भी है वह यहां पर आप बता देंगे उसके बाद यहां पर डेट ऑफ बर्थ ऑटोमेटिक आ जाएगा यहां पर आप अपने पिन कोड दर्ज करेंगे उसके बाद अर्बन सलेक्ट करेंगे अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो और सेलेक्ट कर लेंगे  आप अपनी तहसील सब डिस्ट्रिक्ट चुनेगे  और यहां पर आप अपने गांव का चुनाव करेंगे और सबमिट  के ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे  यहां पर आपकी  KYC सक्सेसफुली  यहां सबमिट हो जाएगी 
KYC कंप्लीटेड प्लीज डाउनलोड द आयुष्मान कार्ड आफ्टर समटाइम अन्य थोड़ा सा टाइम लगेगा

अब यहां पर लिखा हुआ होगा  KYC कंप्लीटेड प्लीज डाउनलोड द आयुष्मान कार्ड आफ्टर समटाइम अन्य थोड़ा सा टाइम लगेगा इस  कार्ड डाउनलोड होने में तो आपको थोड़ा सा यहां पर वेट करना पड़ सकता है आप होम पेज पर आ जायेंगे 15  मिनट  बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड  कर सकते है 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment