भला सलमान खान के सामने कोई आदमी अभिषेक नाम रखे जीत सकता है ऐसा हो सकता है Bigg Boss 17 के नतीजे वह सामने आ चुके हैं और मनोहर फारूकी Bigg Boss 17 के विनर है अभिषेक कुमार जो है इसके Runner-Up थे ! मुनव्वर थर्ड मुस्लिम कंटेस्टेंट है जिन्होंने Bigg Boss 17 जीता है Gauhar Khan, MC stand और उसके बाद Munawwar Farooqui तीसरी व्यक्ति है
Abhishek Malhan ने ट्वीट किया सलमान भाई के आगे Abhishek नाम का बंदा तो जीत ही नहीं सकता
लेकिन मुनव्वर की जश्न के बीच में सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगा कि भैया सलमान खान के सामने आखिर कोई आदमी अभिषेक नाम रखकर जीत पाएगा Abhishek Malhan OTT Bigg Boss सीजन 2 फाइनलिस्ट Elvish के सामने Abhishek Malhan हार गए थे ! लोगों ने Social Media पर मौज कर दी लोगों ने लिखा कि सलमान भाई आप एक आदमी का बदला कितने अभिषेक नाम के लड़को से लोगे और लोगों ने ट्वीट किया लोगों ने लिखा इन फैक्ट Abhishek Malhan ने ट्वीट किया सलमान भाई के आगे Abhishek नाम का बंदा तो जीत ही नहीं सकता बिग बॉस के अगले सीजन में Ayushmann नाम रख कर मैं जाऊंगा !
लोगों ने भी शुरू कर दिया कि हां यार सलमान भाईजान जो एकदम दिल पर लेकर बैठे हैं अभिषेक टॉप Fiveमें पहुंचे बहुत लोग शुरुआत में नहीं मान रहे थे कि Abhishek Sharma टॉप फाइव के लायक है लेकिन फिर अभिषेक टॉप 2 में पहुंचे और आखिरी के दो-तीन हफ्ते में उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई थी मतलब शुरुआत में तो वह खाली लड़ाई झगड़ों के लिए फेमस थे ! लेकिन धीरे-धीरे आई थिंक ईशा और समर्थ के साथ उनका पोकिंग वाला इनसीडियस था उसकी वजह से वह काफी हाईलाइट हुए और काफी पापुलैरिटी मिली , काफी सिंपैथी मिली काफी लोगों ने उनको सराहा जबकि शुरुआत में उनकी छवि एक एग्रेसिव लड़के की थी जो लड़ता है झगड़ता है और रोता है ! गर्लफ्रेंड आरोप लगाया था कि मारता है !
सलमान और अभिषेक नाम का तो 36 का आंकड़ा है
लोगों ने लिखना शुरू किया कोई अगर अभिषेक नाम से जा रहा है तो फिर उसका नाम बदल लेना चाहिए और उसके बाद जाना चाहिए किसी ने कहा कि सलमान और अभिषेक नाम का तो 36 का आंकड़ा है और इस आंकड़े की वजह से अभिषेक नहीं जीता है ! लेकिन कई लोगों ने कहा कि यार यह बहुत फनी था यह दिल पर जाने वाला था ! एक बार अभिषेक बचन क्या जित गए तब से सलमान भाई ने कसम खा ली अब अभिषेक को नहीं जीता सकता है !