दुनिया की टॉप अमीरों की लिस्ट में बड़ा फेर बदल हुआ है Bloomberg Billionaires list में लंबे समय से दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स रहे Microsoft co-founder Bill Gates को Meta के Mark Zuckerberg ने पीछे छोड़ दिया है दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Meta की दौलत में 28.01 अरब डॉलर के हिसाब के बाद अब वह चौथे स्थान पर कामयाब हो गए हैं अब Mark Zuckerberg की नेटवर्क 170 अरब डालर हो गई है वहीं Microsoft के Bill Gates की 145 अरब $ की नेटवर्क के साथ 5 वे स्थान पर पहुंच गए हैं अचानक इतना उछाल कैसे आया यह जानना बेहद जरुरी है दरअसल हफ्ते के आखिरी दिन Meta कंपनी के शेयर में 20 से ज्यादा शेयर की तेजी आई और उसका मार्केट कैप 205 अरब $ तक बढ़ गया एक रिपोर्ट के माने तो शेयर में आई तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण कंपनी के Quarterly Results को माना जा रहा है !
![]() |
Meta ने तोड़ दिया रिकॉर्ड |
Mark Zuckerberg ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया 1 दिन में मे मार्केट कैप करीब 205 अरब डोलर तक बढ़ गया
इसके नतीजे उम्मीद से कई ज्यादा रहे एक तरफ जहां Mark Zuckerberg की संपत्ति में इजाफा हुआ तो वहीं दूसरी तरफ एक नया रिकॉर्ड बना लिया कि 1 दिन में मे मार्केट कैप करीब 205 अरब डोलर तक बढ़ गया जो किसी भी कंपनी के मार्केट कैप में आने वाला सबसे बड़ा उछाल है META से पहले एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दुनिया की सबसे बड़ी Technology Company Apple. के नाम था इतना ही नहीं एक दिन में META का मार्केट कैप जितना ऊपर आया है वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुल नेटवर्क के बराबर है जी हां Bloomberg Blenders List, के मुताबिक Elon Musk की नेटवर्क अब तक 205 अरब डोलर है अब रहिसि में तीन अरबपति हैं !
जिनमें Elon Musk , Jeff Bezos और Brner Arnold का नाम शामिल है अमेरिका के अरबपतियों की संपत्ति में हुए फेरबदल की बात तो हो गई ! अब देख लेते हैं भारत के अबरबपति में Mukesh Ambani और Gautam Adani दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में कहाँ-कहाँ है Reliance Industries के मालिक Mukesh Ambani फिलहाल 109 अरब डॉलर की नेटवर्क के साथ 11 स्थान पर है वही Adani Group के मालिक गौतम अडानी इंडेक्स में 97.4 अरब डॉलर की नेटवर्क के साथ 13 स्थान पर मौजूद है !