![]() |
Fighter movie |
आपने Fighter movie तो देखी होगी अगर नहीं भी देखी तो वह यूनिफॉर्म वाला Kissing Scene तो आपको याद ही होगा जिसे लेकर खूब कंट्रोवर्सी हो गई थी लेकिन अब इस मूवी को लेकर एक और स्टेटमेंटआया है जिसे सुनकर आप भी मेरे साथ कंफ्यूज हो जाएंगे कि इस मूवी को अब सही कहे या गलत है हम आपको पूरी स्टेटमेंट बताते हैंफिर आप लोग खुद ही डिसाइड करना ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म यानी की Fighter movie 25 जनवरी को रिलीज हुई बीच में इस मूवी को लेकर खूब कंट्रोवर्सी भी हो गई थी !
ऋतिक रोशन को टैग करके Major General GD Bakshi ने भी ट्वीट किया
लेकिन अब रिटायर्ड Major General GD Bakshi ने इस मूवी पर अपना फीडबैक जिस पर खुद एक्टर Hrithik Roshan ने भी हाथ जोड़ लीया है ऐसा क्या कहा है Major General GD Bakshi ने आपको बताते हैं ! पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक घटना के आस – पास घूमने वाली मूवी के जरिए वायु सेवा के शहीद पायलटो को श्रद्धांजलि मूवी में देने की कोशिश की गई थी ! Siddharth Anand की डायरेक्ट की हुई मूवी में एक्टर्स का काम देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है !
ऋतिक रोशन को टैग करके Major General GD Bakshi ने भी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने Fighter movie की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया और लिखा अभी-अभी Fighter movie देखी हमारे वायु योद्धाओं को एक अद्भुत और सही मायने में श्रद्धांजलि दी गई ! सुखोई का शानदार हवाई करता और उसके द्वारा दुश्मनों को दिए गए जवाब को देखकर अच्छा लगा एयर कॉम्बैट को नजर अंदाज नहीं कर सकते है और ऋतिक रोशन ने बेहतरीन फाइटर पायलट की भूमिका निभाई है उन्होंने तो टॉम क्रूज़ को भी कड़ी टकर दी है यह वह सभी बातें हैं जो मेजर जनरल GD बख्शी में कही है !
ऋतिक रोशन ने भी रिप्लाई किया
इस पर ऋतिक रोशन ने भी रिप्लाई किया ऋतिक रोशन ने रिएक्शन देते हुए लिखा सर आपसे फीडबैक वाला सम्मान की बात है बहुत-बहुत धन्यवाद और उन्होंने एक हाथ जोड़ने वाला स्टीकर भी लगाया और आपको बता दे अभी थोड़े समय पहले इस मूवी को लेकर खूब सवाल उठ रहे थे इस फिल्म में दिखाए गए Kissing Scene पर भारतीय एयरफोर्स के अधिकारी Soumyadeep Das ने बहुत आपत्ति जताई थी ! उन्होंने दावा किया था की Kissing Scene भारतीय वायुसेना का अपमान करता है इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर को कानूनी नोटिस तक भेज दिया था ! इस मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी कहा था कि यह फिल्म पूरी तरह सही है ! और अब दो तरह के स्टेटमेंट सुनकर सभी परेशान हो गए हैं कि किसे सही और किसे गलत माने लेकिन आपने Fighter movie नहीं देखी तो देख लीजिये और इस मूवी को लेकर आपकी क्या राय है वह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताना !