RBI के नोटिस के बाद पेटीएम के लिए काफी कुछ बदल गया है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब Paytm’ की पेरेंट्स कंपनी ONE97 Communications ने Axis Bank के साथ हाथ मिलाया है और दोनों कंपनी मिलकर इस हफ्ते NPCI के पास UPI बिजनेस के लिए आवेदन करेंगे आखिर पेटीएम को इसके जरूरत क्यों पड़ गई और इससे क्या बदलने वाला है चलिए आपको बताते हैं Paytm Payments Bank के खिलाफ लगी RBI की रोक के चलते Paytm से ट्रांजेक्सन करने वाले लाखों कस्टमर को कोई दिक्कत ना हो इसलिए Paytm और Axis Bank ने जल्द से जल्द National Payments Bank Corporation of India के पास जाने का फैसला किया है !
Paytm और Axis Bank में एक MOU साइन किया है
ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि RBI की डेडलाइन 15 मार्च से पहले सभी जरूरी मंजूरियन ले ली जाए और सभी सेवा सुचारु रूप से जारी रह सके यूजर्स को UPI की सुविधा देने की इजाजत मिल सके दरअसल RBI ने Payments Bank पर कई नियमों के साथ नए कस्टमर को जोड़ने पर भी रोक लगा रखी है आपको बता दे कि RBI ने पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक के डिपॉजिट लेने पर 29 फरवरी तक रोक लगा रखी थी लेकिन अब राहत देते हुए इस डेडलाइन को 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया क्या है Paytm और Axis Bank NPCI के पास जाने वाले हैं बताया जा रहा है कि NPCI भी बिना किसी देरी के इस प्रक्रिया को पूरा कर काम करने की इजाजत दे सकती है !
कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Paytm और Axis Bank में एक MOU साइन किया है इस MOU को साइन करने के बाद Paytm की कोशिश है कि उसके यूजर्स को बिना किसी परेशानी के UPI की सुविधा मिलती रहे इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि पेटीएम की पैरंट कंपनी ने अपना नोडल अकाउंट Axis Bank को दे दिया है ! दरअसल अभी पेटीएम के पास 9 करोड़ यूजर्स है जो UPI की सुविधा का लाभ दे रहे हैं
पेटीएम के शेयर 5 फ़ीसदी की अप्पर लिमिट को एक बार फिर से टच कर गए
Paytm पेमेंट्स बैंक के सभी कस्टमर Axis Bank के पास ट्रांसफर हो जाएगे वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो पेटीएम में बैंकिंग सुविधा के लिए पहले Yes Bank, ICICI Bank, Canara Bank, HDFC Bank समेत कई दूसरे बैंकों से बात की थी लेकिन मामला बन नहीं पाया था सभी बैंकों ने पेटीएम को मना कर दिया था
और फिर बात बन गई Axis Bank से हाथ मिलाने की खबरों के मुताबिक Paytm के शेयर में भी तेजी देखी गई 19 फरवरी को शेयर बाजार बंद होने तक पेटीएम के शेयर 5 फ़ीसदी की अप्पर लिमिट को एक बार फिर से टच कर गए जबकि 31 जनवरी को जब RBI ने पेटीएम पर कार्रवाई की थी तब पेटीएम के शेयर करीब 50 पीस भी नीचे चले गए थे ! तो यह खुश खबरी है PAYTM के फेन्स लिए !