पेंशनर पेंशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और पेंशन आती है 4 महीने में एक महीने तीन से चार महीने तक पेंडिंग चल रही है वही यहां पर सरकार का यह भी कहना है कि 1150 रुपए पेंशन की जा रही है तो लोग इस बात से परेशान है कि जो पेंशन पेंडिंग है पहले वह तो आ जाए उसके बाद पेंशन बढ़ाने की बात सोचें तो यही सब जानने के लिए आज की न्यूज़ में हमने काफी रिसर्च की अलग-अलग डिपार्टमेंट में पता किया है !
![]() |
Rs1150 Social Pension |
आखिर यह पेंशन पेंडिंग क्यों चल रही है और जो सरकार पेंशन बढ़ाने की बात कर रही है यानी जो 1150 रुपए पेंशन मिलने वाली है वह कब से शुरू हो जाएगी और उसके लिए क्या कोई अलग से फॉर्म भरे जाएंगे या फिर कोई वेरीफिकेशन होगा क्या होगा कैसे सिस्टम होगा तो वह सब कंप्लीट डिटेल में जानेंगे फाइनली उसका सबसे बड़ा कारण है बजट की कमी चल रही है !
कंप्लीट पेंशन कब आ जाएगी
इस वजह से लोगों की पेंशन पेंडिंग चल रही है तो कंप्लीट पेंशन कब आ जाएगी तो अप्रैल के बाद आपके जितने भी पेंशन पेंडिंग बताई जा रही है वह सारी पेंशन आ जाएगी ऐसा सुनने को मिल रहा है उनके अधिकारियों का यही कहना है कि अप्रैल के बाद जैसे बजट आएगा तो बजट के तुरंत बाद पेंशनोरो की पूरी पेंशन दे दी जाएगी लेकिन यहां पर कमाल की बात यह है कि जो पेंशन आएगी अप्रैल के बाद जो पेंशन शुरू होगी वह आपकी 1150 रुपए से शुरू होगी !
यह भी सुनने को मिल रहा है कि उसके आगे हर महीने कंटिन्यू आपको पेंशन मिलती जाएगी पेंशन पेंडिंग नहीं रहेगी अब 1150 रुपए पेंशन लेने के लिए क्या कोई रजिस्ट्रेशन होंगे क्या कोई अलग से वेरिफिकेशन प्रोसेस रखा जाएगा तो यहा पर ऐसा कुछ नहीं होगा बताया जा रहा है कि जो 1150 रुपए ऑटोमेटिक बढ़ जाएगी ! आपको पता होगा की पहले महंगाई राहत केम्प में एक बार रजिस्ट्रेशन हुए थे ! उसी रजस्ट्रेशन के हिसाब से 1150 रुपए की पेंशन मिलेगी !
पेंशन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा
अब पेंशन किन-किन लोगों को मिलेगी तो वर्तमान में जो लोग पेंशन ले रहे हैं चाहे वह वर्धा पेंशन हो , विधवा पेंशन , विकलांग पेंशन हो तो इन सभी पेंशनरों को 1150 रुपए मिनिमम पेंशन मिलेगी इसमें कोई एज क्राइटेरिया नहीं रखा गया है जिसको अभी वर्तमान में हजार रुपए पेंशन मिल रही है उन सभी को 1150 रुपए पेंशन मिलेगी खास बात यह है कि यहां पर कुछ भी करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होगा कोई फॉर्म वगैरह का प्रोसेस नहीं होगा डायरेक्ट आपके खाते में 1150 रुपए की राशि मिलने लगेगी !