बहुत सारे लोग सिलाई मशीन के लिए आवेदन करना चाहते होंगे बहुत सारे लोगों के मन में सवाल है कि लड़के आवेदन कर सकते हैं या फिर सिर्फ लड़कियां महिलाएं इसमें आवेदन कर सकती है और ₹15000 मिलेंगे वह कैसे मिलेंगे अगर हमारे पास ऑलरेडी मशीन है इन सभी सवालों के जवाब देने आये हैं सबसे पहले यहां पर मैं आपको बता दूं कि सभी लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं वह दर्जी है अगर सिलाई का काम करते हैं तो वह इसमें आवेदन कर सकते हैं जाती कोई भी हो जैसे उदाहरण मान लीजिए !
![]() |
PM Vishwakarma Yojana |
यहां पर अगर कोई सुधार है और उसकी जाति सुधार नहीं लेकिन वह काम सुधार का करता है वह लकड़ी का काम करता है तो वह सुधार के डिग्री के लिए वह आवेदन कर सकता है मैं यहां पर PM Vishwakarma Yojana की बात कर रहा हूं ! उसमें ही दर्जी वाला ऑप्शन है ! लेकिन यहां पर सवाल यह है कि क्या ट्रेनिंग लेना जरूरी है क्या प्रशिक्षण लेना जरूरी है तो यह जरूरी ही है बिना प्रशिक्षण के आपको सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा और बिना सर्टिफिकेट के आपको यह पैसे नहीं मिलेंगे !
नगद कैसे नहीं मिलेगा 15000 रूपये का E-Voucher दिया जाएगा
अब बहुत सारे लोग सो रहे हैं कि ₹15000 हमारे अकाउंट में आ जाएंगे और हम यह पैसे अपने काम में ले लेंगे हमारे पास ऑलरेडी सिलाई मशीन है तो खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो यहां पर मैं आपको बता दूं कि नगद कैसे किसी को नहीं मिलेगा E-Voucher मिलेगा जी है दोस्तों सर्कार ने कड़े फैसले लेते हुए यहां पर क्लीयरली फॉर्म के लास्ट में बताया जा चुका है !
15000 रूपये का E-Voucher दिया जाएगा वहीं पर काम करेगा जहां पर आप सामान खरीदेंगे सिलाई मशीन खरीदेंगे तो वहां पर वह E-Voucher आपका काम करेगा ₹15000 का आप सामान अपना खरीद सकेंगे सिर्फ और उस E-Voucher में ₹15000 की राशि होगी और 15000 का वह सामान खरीद सकेगा ! अगर आपको यह ₹15000 लेने हैं तो ट्रेनिंग देनी होगी ट्रेनिंग के बारे में ऑलरेडी बता चुका हूं और यहाँ पर बताया जा रहा है कि पैसे भी दिए जाएंगे आपको अपना काम बेहतर कैसे करना यह सिखाया जाएगा तो ट्रेनिंग लेनी होगी ट्रेनिंग मिलने के बाद सर्टिफाइड किया जाएगा सर्टिफिकेट मिलेगा और उसके बाद आपको यह E-Voucher मिलेगा लेकिन दूसरी जगह पर E-Voucher काम में नहीं आएगा तो अगर आप सिर्फ ₹15000 की लालच में फॉर्म भर रहे हो तो मत भरिये ₹15000 नहीं मिलेंगे आपको यह E-Voucher ही मिलेगा !