मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Suhani Bhatnagar : ‘दंगल’ की ‘छोटी बबीता’ सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन

On: June 21, 2025 7:17 PM
Follow Us:
---Advertisement---

 एक बड़ी खबर आ रही है सुहानी भटनागर अपने फिल्म दंगल में देखा था उन्होंने  आमिर खान की बेटी छोटी बबीता  का रोल  और उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ की गई थी लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं रही  19 साल की उम्र में सुहानी का निधन हो गया है और वह काफी समय से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थी ! लेकिन  ऐसा क्या हुआ था कि इतनी छोटी उम्र में वह जो है इस दुनिया को छोड़कर चली गई  तो हम आपको बता दे की सुहानी को लोग दंगल गर्ल के नाम से भी जानते थे  !आमिर  खान की जो फिल्म आई थी उसमें उन्होंने छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाया था और अब यह जूनियर बबीता फोगाट यानी कि सुहानी  रही है  उनके पूरे शरीर में एक  फ्लड जमा हो गया था कुछ  समय पहले ही सुहानी का एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था  !

 इलाज के दौरान उन्हें जो दवाई दी गई जो मेडिसिन दी गई उसकी आफ्टर इफेक्ट और दुष्प्रभाव हुआ कि धीरे-धीरे शरीर में तरल पदार्थ जमा हो गया और   वह काफी समय से एम्स के अस्पताल में भर्ती थी और आज सुहानी का अंतिम संस्कार जो है फरीदाबाद की सेक्टर 15 में किया जाएगा यह खबर जो है इस  खबर  ने सभी को चौंका दिया है कई टेलीविजन ऐड में भी वो काम कर चुकी थी और उनमें एक पोटेंशियल दिखता था मतलब उनकी जो एक्टिंग थी उसे फिल्म में उसको देखकर ही लोगों ने कहा था कि एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस बन सकती है और वह हमेशा ही कहती  थी कि मेरी बस पढ़ाई पूरी हो जाए और पढ़ाई पूरी होने के बाद जो है मैं वापस जो है फिल्मों में एक्टिंग में ट्राई करूंगी  पहले में अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हूं    यह  उनके परिवार और दर्शको , फिल्म इंडस्ट्री  इन  सभी को  हैरान करने वाली खबर है !

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment