UPI ( Unified Payments Interface )इसके नए रूल्स के बारे में जो की 1 जनवरी से लागू हो जाएंगे जब से यूपीआई आया है ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में कितना ज्यादा कॉविड के समय आया था वह कितना ज्यादा हुआ है अब कैश ट्रांजैक्शन भारत पर कम हो रही है और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लाखों करोड़ तक पहुंच गए जो की बहुत अच्छी बात है फिजिकल मनी ले जाने की जरूरत नहीं कहीं फस गए तो आपका फोन है तो काम हो जाएगा बहुत अच्छी बात है ऑनलाइन ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड भी रहता है बढ़िया है ब्लैक मनी के लिए भी ठीक है सब कुछ अच्छा है बट अभी देखी जाय वो सबसे बड़ी चीज होती है किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन मेंUPI का यूज़ हो रहा है तो अब RBI ने नए UPI रूल्स जो हमारे गवर्नर शक्ति दास रघुराम राजन जी की नई बुक पढ़नी चाहिए शक्ति दास रघुराम राजन उन्होंने UPI रूल्स को उन्होंने बताया और इन्होंने कुछ चेंज किए हैं सबसे पहले तो यह चेंज किस पर है चलिए एक-एक करके बात करते हैं !
UPI NEW ट्रांजैक्शन लिमिट
UPI में ट्रांजैक्शन लिमिट होती है आप किसी को पैसा ट्रांसफर कर रहे हो 1 लाख से ज्यादा आप नहीं ट्रांसफर कर सकते हैं ! लेकिन आप किसी को 5 लाख नहीं भेज सकते वह 1 लाख तक ही रहेगा तो बाय मंथली मॉनिटरिंग पॉलिसी में यह अनाउंस किया गया है कि जो RBI ट्रांजैक्शन लिमिट UPI के लिए जो अस्पताल और एज्युकेशन में उसको 1 लाख से बड़ा कर 5 लाख कर दिया है और यह अच्छी बात है क्योंकि कई बार हॉस्पिटल से हमको पेमेंट करनी हो तो उसको 1 लाख से ज्यादा नहीं कर पाते है और अब 5 लाख कर दिया है ताकि UPI से आसानी से पेमेंट कर सके और आप जो इन एक्टिव UPI ID है जो पिछले 1या 2 साल से उससे ट्रांजेक्शन नहीं हुई है उसको डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा National Payments Corporation of India NPCI जो कि आपके पूरे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को देखा ता है रुपए कार्ड इशू Issues करता है ! आधार कार्ड ठीक है तो यूपीआई जो है !